मानसिक परेशानी में महिला ने लगाया फंदा
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग किया। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस बारे में जांच जारी है। बताया गया कि वह मानसिक रूप से परेशान थी। शनिवार को भोपालगढ़ पुलिस ने बताया कि ओसतरा की रहने वाली 27 साल की पूजा पत्नी गजेंद्र वाल्मिकी ने अपने घर में मानसिक परेशानी के चलते कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके भाई चांदरख निवासी भागीरथ पुत्र उगराम वाल्मिकी की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी।