घर-घर जाकर रोग प्रतिरोधक दवा व मास्क वितरित
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हैल्थ वेलफेयर संस्थान, सनसिटी मेडिकल स्टोर व जनरल स्टोर जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रोग प्रतिरोधक दवा (बूस्टर डोज) एवं मास्क वितरण अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के कई मोहल्लों व बस्तियों में संस्था के चिकित्सक डॉ. एम.आर. दहिया की अगुवाई में करीब 7300 लोगों को रोग प्रतिरोधक दवा एवं मास्क का घर-घर जाकर वितरण किया गया। इसके साथ ही आगे भी इस दवाई के लिए प्रत्येक मोहल्लों व बस्तियों से सम्पर्क करने के लिए एक-एक व्यक्ति की नियुक्ति की गई।
हैल्थ वेलफेयर संस्थान के सचिव डॉ. राजाराम चौधरी ने बताया कि रोग प्रतिरोधक दवा (बूस्टर डोज) एवं मास्क वितरण अभियान पिछले दो सप्ताह से रामदेव नगर, नांदड़ी क्षेत्र, एकता नगर, डिफेंस कॉलोनी, शक्ति नगर, नांदड़ी फांटा, शैतानसिंह नगर, नांदड़ी ग्रामीण क्षेत्र, करणी विहार, लक्ष्मण नगर तथा ओम नगर में चल रहा था। इस अभियान के दौरान लोगों को सामाजिक दूरी व घरों में रहने की हिदायत भी दी गई। इस अभियान में जीएनएम ज्ञानप्रकाश चौधरी, अंजना चौहान, कविता, महेन्द्र सिंह नांदड़ी, गिरिराज सिंह शेखावत, टीकमसिंह, गौतम विश्वास, किरण कपूर ने कार्यकर्ता के रूप में पूरा सहयोग किया।