हेल्पिंग हैण्डस् संस्था के कारवां लोगों को कर रहे है जागरूक

  •  रफीक कारवां सोशल साइट्स से लोगों को घरों में रहने की कर रहे है अपील

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सूर्यनगरी में हर कोई स्वयंसेवी संस्थाएं किसी ना किसी रूप में जरूरतमंद लोगों की मदद करने में दिन-रात जुटा है। वहीं मदद करने वाले हाथों और प्रार्थना करने वाले होठों से कोरोना को हराना हैं। यह कहना हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष रफीक कारवां का है। उन्होंने अपना एक कोरोना जागरूकता संदेश का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। इस विडियो में उन्होंने कहा कि जोधपुरवासियों से केन्द्र सरकार व राज्यसरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और घरों मे ही रहने की अपील की है। केन्द्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आप किसी और का नहीं, बल्कि अपना और अपने परिवार का ही नुकसान कर रहे हैं। हम सभी को डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, पत्रकार व सफाईकर्मियों सहित सभी कोरोना वॉरियर्स का तहेदिल शुक्रगुजार अदा करना चाहिए कि जो दिनरात अपनी जान की परवाह किए बगैरह आमजन की सेवा में जुटा है। क्योंकि इस विपदा की घड़ी में भी सेवा के लिए हमारे पास आ रहे हैं। हमें उनका सहयोग करना चाहिए, ना कि उनके साथ दुव्र्यवहार करें। कोरोना महामारी से पूरा विश्व अपने अपने स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना से लड़ाई में लॉकडाउन ही एक कारगर उपाय सिद्ध हुआ है लेकिन लॉकडाउन से मजदूर वर्ग और गरीब परिवारों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
रफीक कारवां ने बताया कि जोधपुर में हेल्पिंग हैंड्स संस्था कोरोना महामारी के इस विश्वव्यापी संकट की घड़ी में अपना सामाजिक दायित्व निभा रही हैं। संस्था अध्यक्ष रफ़ीक़ कारवां ने बताया कि संस्था ने राशन वितरण की इसी कड़ी में शनिवार को 150 राशन किट राजीव गांधी बस्ती और कमला नगर क्षेत्र में जरूरतमंदों को वितरित किये। संस्था यह कार्य अपने कई सहयोगियों के माध्यम से कर रही है।
कारवां ने पवित्र रमजान के महीने में लोगों को घरों में रहकर रोजे रखने और इबादत करने की अपील भी की। इस नेक कार्य मे मोहम्मद साजिद, आमीन कारवां, प्रदीप माथुर, पुलिस मित्र एसडी पंवार, अमजद खान, अमीरदीन, कैलाशचन्द राठौड़, अतीक सिद्दिकी, अमजद बख्श, नमीरा शेख आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button