पारा सुस्त फिर भी मौसम गर्म
- तीन दिन बाद मौसम के मिजाज में बदलाव के संकेत
जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में आगामी तीन दिन तक मौसम का मिजाज सुधरने के आसार फिलहाल नहीं हैं। पश्चिमी विक्षोभ की आवाजाही से अंधड़ और बारिश का दौर कई जिलों में चल रहा है वहीं दक्षिण पश्चिमी हवा चलने से दिन में मौसम शुष्क हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग के 13 जिलों में अंधड़ चलने और कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत आस पास के इलाकों में भी अंधड़ बारिश होने का पूर्वानुमान हैं। बीते 24 घंटे में ज्यादातर इलाकोंं में दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने पर मौसम शुष्क रहा। हालांकि दिन का तापमान सामान्य से कम रहा लेकिन फिर भी शुष्क मौसम के चलते मौसम में हल्की गर्माहट महसूस हुई। जोधपुर में बीती रात तेज गति से हवा चली लेकिन आज सुबह आसमान साफ रहा। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर, करौली, जयपुर, अलवर, दौसा और अजमेर जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने व करीब 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।