सेना के जवानों व अधिकारियों को लेकर जोधपुर पहुंची विशेष टे्रन

क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। विश्वव्यापी कोरोना कहर के चलते देशभर में चल रहे लॉक डाउन के बीच रविवार को भारतीय सेना के अधिकारियों व जवानों की एक विशेष टे्रन जोधपुर पहुंची। इसमें 204 सैनिक और अधिकारी आए है। इन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रखा गया है। यह टे्रन बैंगलूरू से जोधपुर आई है। सैन्य क्षेत्र में ही इन्हेें क्वारेंटाइन में रखा गया है।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि सेना के अलग अलग रैंक के 950 अधिकारी व जवान बेंगलुरु, बेलगांव व सिकंदराबाद में अलग-अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे। इनकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन लॉक डाउन के कारण ये देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अपनी मूल यूनिट तक पहुंच पाने में असमर्थ थे। इस पर सेना के आग्रह पर रेलवे ने बेंगलुरु से एक विशेष ट्रेन को रवाना किया था। रास्ते में कई स्टेशनों पर अलग-अलग यूनिटों के सैनिकों को उतारते हुए यह ट्रेन रविवार दोपहर जोधपुर पहुंची। यहां 204 जनों को उतारने के बाद करीब 150 अधिकारी व जवानों को लेकर यह ट्रेन कश्मीर के लिए रवाना हो गई।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि टे्रन को बैंगलुरू से रवाना से पहले पूर्णतया सैनेटाइज्ड किया गया। साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति को इनके संपर्क में आने से रोकने के लिए पूरी तरह सतर्कता बरती गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button