आर्मी सेना नायक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

  • सर्विस राइफल से चलाई गोली

क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। रातानाडा स्थित शिकारगढ़ आर्मी एरिया में रहने वाले आर्मी नायक ने रविवार सुबह खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उसने अपनी सर्विस राइफल से मुंह के निचले हिस्से से गोली चलाई। जिससे वह वहीं पर ढेर हो गया। पास में लगे आर्मी केंप के जवानों ने उसे मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया, मगर उसको मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद रातानाडा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मेजर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाया।
रातानाडा थाने के सबइंस्पेक्टर बुधाराम ने बताया कि मूलत: उड़ीसा के आमूरिया पटाना निंबापड़ा पुरी हाल आर्मी एरिया शिकारगढ़ में एयर डिफेंस रेजीमेंट में रहने वाले नायक 28 साल के राजेश कुमार साहू पुत्र विजयाराम साहू ने रविवार को अपने क्वार्टर में सर्विस राइफल से खुद के मुंह के निचले हिस्से में गोली चलाकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद पुलिस को सुबह सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। वह आर्मी में नायक पद पर कार्यरत था। यहां पर अकेला ही रहता था। परिवार के लोग उड़ीसा में रहते है। आर्मी मेजर रोहिन सिंह की तरफ से रातानाडा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button