सीआई ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल
- परिजनों व मौहल्लेवासियों ने पुलिस व डॉक्टर्स का आभार जताया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर के कफ्र्यूग्रस्त इलाके शिप हाउस क्षेत्र में रहने वाली एक गर्भवती को रविवार सुबह तेज प्रसव पीड़ा होने नागौरी गेट थानाधिकारी ने तत्काल पुलिस थाने की एम्बुलेंस से उसे उम्मेद अस्पताल पहुंचाकर मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत किया। नागौर जिले के रोल गांव में ब्याही रेशमा लॉकडाउन के पूर्व अपने पिता काजी मोहम्मद सदीक के यहां पीहर आई हुई थी। रविवार को प्रात: तेज प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस चालक ने बताया कि तीन घंटे लग जाएंगे। परिजनों ने अपनी समस्या नागौरी गेट थानाधिकारी जबरसिंह को फोन पर बताई। थानाधिकारी ने तत्काल पुलिस थाने की एम्बुलेंस भेजकर रेशमा को उम्मेद अस्पताल पहुंचाया जहां डॉ. रंजना देसाई ने रेशमा का प्रसव कराया। रेशमा ने बच्ची को जन्म दिया। रेशमा के पिता ने थानाधिकारी, उनकी टीम व डॉक्टर्स का आभार जताया।