3 अलग-अलग अस्पतालों में प्लेटलेटस् उपलब्ध करवाए
जोधपुर। जोधपुर ब्लड डोनर्स द्वारा लॉकडाउन के दौरान निरंतर रक्त एवं प्लेटलेट्स की व्यवस्था करवाई जा रही है। समूह के रिज़वान खान ने बताया कि शहर के 3 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों के लिए प्लेटलेट्स की व्यवस्था करवाई गई। कमला नेहरू नगर अस्पताल में भर्ती मरीज़ ईश्वर के लिए प्लेटलेट्स की आवश्यकता पडऩे पर धन्वन्तरी अस्पताल में नर्सिंग सुपरिटेंडेंट हीरालाल चौहान ने रोटरी ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट किए। वहीं महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कैंसर मरीज़ श्रवणसिंह के लिए पालरोड निवासी अक्षय गोयल एवं सोनी देवा अस्पताल में भर्ती कैंसर मरीज़ अजयपाल के लिए सरदारपुरा निवासी पंकज जैन ने प्लेटलेट्स डोनेट किए।