बूस्टर डोज व मास्क का घर-घर वितरण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हैल्थ वेलफेयर संस्थान, न्यू सनसिटी मेडिकल व जनरल स्टोर के संयुक्त तत्वावधान में रोग प्रतिरोधक दवाई (बूस्टर डोज) एवं मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के दौरान आज कार्यकर्ताओं द्वारा करीब 2150 लोगों को रोग प्रतिरोधक दवाई (बूस्टर डोज) एवं मास्क का घर-घर जाकर वितरण किया गया।
हैल्थ वेलफेयर संस्थान के सचिव डॉ. राजाराम चौधरी ने बताया कि संस्थान एवं न्यू सनसिटी मेडिकल के कार्यकर्ता डॉ. दशरथ परिहार, श्रवण जाखड़, राजू चौधरी व निर्मल परिहार ने तिरूपति नगर, नांदड़ी, खोखरिया, बोरावास में बूस्टर डोज एवं मास्क वितरित किये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को सामाजिक दूरी व घरों में रहने की हिदायत दी।