गूगल साइट पर फर्जीवाड़ा कर 60 हजार निकाले, केस दर्ज
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर के निकटतर्वी मथानिया कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति से ठगी हो गई। किसी शातिर ठग ने गूगल साइट पर फर्जीवाड़े से उसके बैंक खाते से 60 हजार से ज्यादा रूपए उड़ा लिए। पीडि़त ने रविवार रात को पुलिस में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आईटी एक्ट में तफ्तीश आरंभ की है। मथानिया थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि रामपुरा भाटियान निवासी दीपक परिहार पुत्र बालूराम परिहार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 22 अप्रेल के दिन के समय अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोन पे अकाउंट के माध्यम से उसके खाते से आन लाइन गूगल लिंक भेज कर खाते से 60220 रूपये की नकदी निकाल ली। थानाधिकारी के अनुसार आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।