कीटनाशक व गलत दवाइयां सेवन से दो की मौत
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रविवार रात को कीटनाशक सेवन व गलत दवाइयां सेवन किए जाने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कानासर निवासी अणदाराम पुत्र मालाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पुत्री माया (16) जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। 25 अप्रेल की रात्रि को भूल से घर में रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर इलाज के लिये अस्पताल लेकर गए। मगर रात को उसकी मौत हो गई। वहीं शेरगढ थाने में दी रिपोर्ट में डूंगर सिंह पुत्र सरदार सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र प्रेमसिंह (23) ने 25 अप्रेल की रात्रि को गलत दवाइयों का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसको इलाज के लिये अस्पताल लेकर गए। उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सौंपा।