फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर के अंदरूनी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फेसबुक आईडी पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने के इरादे से आपत्तिजनक पोस्ट डाली। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस ने आईडी को बंद कर दिया है। सोमवार को सदर बाजार थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि भीतरी शहर के एक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी पर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने के इरादे से आपत्तिजनक पोस्ट डाली। इस पर उसके खिलाफ वैमनस्य पैदा करने का केस दर्ज किया गया है। समुदार विशेष के लिए यह पोस्ट डाली गई थी।