केंद्रीय टीम जांच रही तेजी से फैल रहे संक्रमण का कारण
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में कोरोना तेजी के साथ अपने पांव पसार रहा है। कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और नित नए क्षेत्र से कोरोना के मरीज सामने आ रहे है जबकि कुछ थाना क्षेत्र में कफ्र्यू के साथ पुलिस की ओर से पूरी सख्ती बरतने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने केन्द्र सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में अपनी एक विशेष टीम भेजी है। टीम इस बात की जांच कर रही है कि समय रहते शहर में सर्वे किया गया या नहीं? साथ ही शहर में इतनी तेजी से कोरोना का फैलाव कैसे हो रहा है।
शहर में बढ़ते संक्रमण की जांच और वजह जानने डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक व दिल्ली एपिडिमोलॉजिस्ट और पीएसएम विभाग के अधिकारी जोधपुर आए हुए है। उन्होंने यहां एम्स की व्यवस्थाएं देखी। टीम ने आज सुबह भी एम्स में कोरोना के इलाज करने का तरीका जांचा। टीम ने एमडीएम व महात्मा गांधी अस्पताल का दौरा कर यहां कोरोना संक्रमितों के किए जा रहे इलाज की पड़ताल की है। टीम के सदस्य कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके शहर के कुछ हिस्सों में जाकर व्यवस्थाओं को परख रहे है। साथ ही मेडिकल कॉलेज व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा कर रहे है। बता दे कि जोधपुर में अब तक कोरोना संक्रमण से छह मौतें हुई है। गत 8 अप्रेल की देर रात एमडीएम अस्पताल में पहली मौत प्रतापनगर यूआईटी कॉलोनी निवासी लालचंद धनानी (77) की हुई थी। फिर 16 अप्रेल की रात एमडीएम अस्पताल में दूसरी मौत खेतानाड़ी मंडोर निवासी मोहम्मद हाफिज (56) की हुई। इसके बाद 25 अप्रेल की रात एम्स जोधपुर में मोहनपुरा पुलिया रातानाडा निवासी दिनेश परिहार (65) और उसके चंद घंटों बाद प्रतापनगर निवासी साठ वर्षीया रमजाना पत्नी मजीद की मौत हुई। रविवार दोपहर बाद महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती स्टेडियम के पास बंबा मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय रोशनआरा की मौत हुई। अब नई सडक़ निवासी जुबैदा पत्नी फारूक ने दम तोड़ा है।