शहर के भीतरी भाग में पुलिस का रूट मार्च, लोगों ने बरसाए फूल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। महानगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन व कफ्र्यू की पालना पूरी तरह से करवाने के उद्देश्य से सोमवार सुबह पुलिस ने शहर के भीतरी भाग में रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान लोगों ने पुलिस पर फूल बरसाकर और थाली-ताली बजाकर स्वागत व सम्मान किया। रूट मार्च के दौरान पुलिस के जवान कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे।
डीसीपी (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि सोमवार सुबह शहर के भीतरी भाग में तीन थाना क्षेत्रों नागौरी गेट, सदर बाजार और सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में रूट मार्च किया गया। रूट मार्च में कई सहायक पुलिस आयुक्त, संबंधित थानाधिकारी मय जाब्ता, हाडी रानी, आरएसी और होमगार्ड के जवान साथ थे। इस दौरान लोगों ने घरों की छतों व बालकनी से पुष्प वर्षा कर पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि कुछ लोग अब भी कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को समझ नहीं पा रहे हैं। बेवजह घर से बाहर आ रहे हैं, ऐसे में कुछ जगहों पर नाके बढ़ाने के साथ ही नफरी भी बढ़ाई है। साथ ही रूट मार्च कर उन्हें घर में रहने की अपील कर रहे है। साथ ही पुलिस लोगों को भयमुक्त होकर घरों में रहने का संदेश दे रही है।