डॉ. हिमांशु गुप्ता ने ड्यूटी का निर्वहन करते हुए मनाया जन्मदिन

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। बाला सतीमाता राजकीय डिस्पेन्सरी रातानाडा में कार्यरत आयुष डॉ. हिमांशु गुप्ता ने आज अपना 50 वां जन्मदिन ड्यूटी निर्वहन करते हुए मनाया।
आयुष डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जोधपुर के निवासियों की कुशलता के लिये ड्यूटी निर्वहन करते हुए अपना 50वां जन्मदिन मनाया । ये वर्तमान में बाला सतीमाता राजकीय डिस्पेन्सरी रातानाडा में कार्यरत हैं और स्थानीय क्षेत्रवासियों के लिए हरसंभव सहायता हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं। इनका कहना है कि मेरे जोधपुर के सभी निवासी स्वस्थ हों, स्थानीय प्रशासन को सहयोग करें। जिससे यहाँ का जनजीवन शीघ्र सामान्य हो सके। यही मेरे लिए उपहार स्वरुप होगा ।

 

वहीं इनकी धर्मपत्नी डॉ. रेनू गुप्ता (आयुर्वेद चिकित्सक) भी कोरोना योद्धा के रुप में अपनी सेवाएं जूनी मण्डी डिस्पेन्सरी क्षेत्र में सेवाएं दे रह़ी हैं । डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इन दिनों पूरे भारत में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया है और यह अवधि 3 मई तक जारी रहेगी। ऐसे में बाला सतीमाता राजकीय डिस्पेन्सरी रातानाडा में कार्यरत डॉ. हिमांशु गुप्ता ने अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी का निवर्हन कर अपना जन्म मनाया।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में लॉकडाउन पीरियड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है और लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते और भीड़ नहीं लगा सकते। इसलिए मैने अपने 50वें जन्मदिन की पार्टी रद्द करते हुए अपने ड्यूटी का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button