रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
- गर्भवती महिला के लिए उपलब्ध कराया प्लेटलेट
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंद मरीज़ों को प्लेटलेट्स एवं रक्त की निरंतर व्यवस्था करवाई जा रही है। जोधपुर ब्लड डोनर्स के आपातकालीन संयोजक चेतन प्रकाश एवं देवेन्द्र जंसारी ने बताया कि सोमवार सुबह-सुबह उम्मेद अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला पेशेंट के लिए आपातकाल में प्लेटलेट डोनर की आवश्यकता पडऩे पर सांगरिया निवासी रक्तदाता रतन जांगिड़ ने ब्लड बैंक पहुंचकर प्लेटलेट्स डोनेट किए। वहीं ब्लड बैंकों को भरा रखने की मुहिम ब्लड बैंक आपके द्वार मुहिम के तहत सोमवार को जोधपुर ब्लड डोनर्स एवं विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर महानगर द्वारा बासनी एवं कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 स्थित राधाकृष्ण मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 30 यूनिट रक्तदान हुआ। विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि देश में ब्लड कैंसर व थैलीसीमिया जैसी घातक बीमारियों के कई मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं और उन्हें रक्त की बहुत आवश्यकता होती हैं। ऐसे में सभी अस्पतालों में रक्त संग्रहित होना भी अति आवश्यक हैं। महानगर सह मंत्री विक्रांत अग्रवाल ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद महानगर के सभी 14 प्रखंडों में ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। इस रक्तदान शिविर में चेतनप्रकाश, रोहित अग्रवाल, जयन्त पंवार, देवेन्द्र जंसारी, मोनू, प्रफुल्ल, गंगा सिंह राजावत, प्रदीप शर्मा, राजेश सोनी, महेंद्र मेवाड़ा, विनोद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।