प्रो. बी.पी. नागोरी राजस्थान आयुर्वेद विश्विद्यालय की एथिक्स कमेटी में सदस्य नियुक्त

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। लाचू मेमोरियल  कॉलेज  ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी संकाय के निदेशक प्रो. डॉ. बी.पी. नागोरी को राजस्थान आयुर्वेद विश्विद्यालय, जोधपुर की इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी में पुन: तीन वर्ष के लिए सदस्य नियुक्त किया गया है। किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान में शोध कार्यों को सम्पादित करने के लिए सहमति एवं अनुमति प्रदान करने में एथिकल कमेटी का स्थान सर्वोच्च होता है। ज्ञातव्य है कि लाचू कॉलेज एवं राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के मध्य सितंबर 2018 में एक एमओयू साइन किया गया था, जिसके तहत एनिमल स्टडीज तथा प्रीक्लीनिकल ट्रायल्स एवं क्लीनिकल ट्रायल्स के साथ ही डेजर्ट मेडिसिनल प्लांट्स की रिसर्च एवं डवलपमेंट एवं आयुर्वेदिक दवाओं की गुणवत्ता को लेकर सभी तरह के मापदंडों पर प्रायोगिक जाँच जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. नागोरी ने विश्वविद्यालय कुलपति एवं चयन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला  समय मरुस्थलीय मेडिसिनल प्लांट्स की आयुर्वेदिक रिसर्च एवं उनके मानकीकरण का है, जिसके लिए हम मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 37 वर्षों से लाचू महाविद्यालय में  फार्मेसी शिक्षा, शोध और प्रबंधन के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्यरत प्रो.नागोरी, एसोसिएशन ऑफ़ फार्मास्यूटिकल टीचर्स ऑफ़ इंडिया के केंद्रीय उपाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन, राजस्थान स्टेट ब्रांच के अध्यक्ष हैं। फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा एम.फार्मा. के सिलेबस और एग्जामिनेशन के लिए बनाई गई समिति में आप विशेषज्ञ हैं। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलोजिकल्स नोएडा द्वारा देश भर में सुपुरियस ड्रग्स के सैंपल कलेक्शन एवं सर्वे के सन्दर्भ में पीसीआई द्वारा प्रो. नागोरी को राजस्थान में पीसीआई एकेडमिशियन ट्रेनर नियुक्त किया गया, जिसमें उन्होंने प्रदेश के 100 से अधिक  अधिकारियों को प्रक्षिशण दिया। एसोसिएशन  ऑफ़  फार्मास्यूटिकल  टीचर्स ऑफ़  इंडिया (ए.पी.टी.आई.)  द्वारा ‘प्रिंसिपल ऑफ़ दी ईयर अवार्डÓ से नवाज़ा जा चुका है। प्रो. नागोरी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्विद्यालय और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के फाउंडर डीन रह चुके हैं। आप ए.आई.सी.टी.ई. तथा  डी.आर.डी.ओ. के मुख्य  शोध वैज्ञानिक रह चुके हैं। आपको पेनिट्रोमेटेर पर एक डिज़ाइन पेटेंट भी मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button