मौसम की मार से बचाने में सहयोगी बनी एफएफओआई
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। फाइनेंस फैडरेशन ऑफ इंडिया की टीम मौसम की मार झेल कर भी कोरोना महामारी के दौरान मुस्तैद होकर अपनी डयूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं की टीम को राहत प्रदान कर रही है। फैडरेशन के संस्थापक भवानी सिंह शेखावत तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श शर्मा ने बताया कि एक तरफ बढ़ते तापमान और दो-तीन दिन में रह-रहकर आ रही बारिश से चौराहों व सडकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनकी परेशानी को देखते हुए संगठन ने पुलिसकर्मियों को धूप व बारिश से बचाने के लिए छाते के वितरण का निर्णय लिया जिसके तहत सोमवार को दो सौ से अधिक छाते का वितरण किया। उन्होंने बताया कि मौसम से बचाव के लिए एफएफओआई ने इस पूरे सप्ताह में तकरीबन एक हजार से अधिक छातों के वितरण का लक्ष्य रखा है।