निजी एंबुलेंस चालकों ने लगाया प्रताडऩा का आरोप
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर के निजी एंबुलेंस चालकों ने प्रताडऩा का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने मंगलवार को दोपहर में विरोध भी जताया। साथ ही जिला कलेक्टर को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। जोधपुर एंबुलेंस चालक यूनियन के अध्यक्ष मुकेश प्रजापत ने बताया कि कोरोना आपदा प्रबंधन में गत करीब एक माह से उनकी गाडिय़ां लगातार सेवा दे रही है। इस दौरान उन्हें शुरुआत में मास्क व सेनेटाइजर दिया गया था जो एक माह से इस्तेमाल कर रहे है। सेनेटाइजर खत्म हो चुका है वहीं मास्क भी पुराने हो गए। इसके अतिरिक्त घर जाने पर पड़ौसी व रास्तों में पुलिसवाले उन्हें प्रताडि़त करते है। वे उन्हें भी संक्रमित समझते है। वहीं आमदनी नहीं होने से उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। घरों में राशन सामग्री खत्म हो गई है। प्रशासन भी कोई सहयोग नहीं कर रहा है। इन समस्याओं को लेकर आज यूनियन से जुड़े एंबुलेंस चालक पावटा सर्किल पर एकत्रित हुए और फिर जिला प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।