बेवजह घूम रहे युवकों को बिठाया धूप में

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकलने के लिए लोग नित नए बहाने गढ़ रहे है, ताकि पुलिस को चकमा देकर थोड़ी देर तक घूम लिया जाए। शहर के बारहवीं रोड चौराहे के समीप पुलिस ने तीन युवकों को रोका तो उनका कहना था कि पास बुक अपडेट कराने बैंक जा रहे है। पुलिस उन्हें पकड़ कर बीच सडक़ धूप में बैठा दिया। पास बुक अपडेट भले ही न हो पाई, लेकिन धूप में बैठने से तीनों युवक अपडेट हो गए।
बारहवीं रोड चौराहे के समीप पुलिस ने मंगलवार सुबह सडक़ पर घूमते तीन युवकों को रोका और लॉक डाउन के बावजूद सडक़ पर घूमने का कारण पूछा। पहले तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बाद में दो युवकों ने अपनी जेब से पास बुक निकाल कर बताई और कहा कि वे इसे अपडेट कराने के लिए बैंक जा रहे है। पुलिस ने तीनों को रोक लिया और सडक़ पर धूप में बैठा दिया। तीनों को आधा घंटा तक धूप में बैठने की सजा दी गई। बाद में तीनों के मिन्नतें करने पुलिस ने उन्हें हिदायत देकर वहां से रवाना किया। वहां तैनात पुलिस का कहना था कि लोग बाहर घूमने के लिए रोज तरह-तरह से बहाने खोज कर आ जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button