पुलिस कमांडो की गोली लगने से मौत

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।

जोधपुर। तस्करों का पीछा करते समय एक हादसे में ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम के कमांडो अशोक विश्नोई की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस टीम पाली जिले के रायपुर थानान्र्गत बर चौराहे पर एक दुकान पर अपनी गाड़ी के टायर का पंक्चर निकलवा रही थी। इस दौरान कमांडो अशोक विश्नोई अपना वैपन चेक कर रहे थे। तब अचानक गलती से ट्रिगर दब गया और गोली निकल गई जो उनके चेहरे को भेदती हुई आरपार हो गई। गंभीर रूप से घायल होने पर तत्काल बिलाड़ा अस्पताल फिर मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल की मृत्यु का समाचार प्राप्त होते ही पुलिस विभाग में शोक छा गया।  ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों की तस्करी रोकने के लिए जिला स्पेशल टीम एवं कमांडो को लगाया गया है। मंगलवार अलसुबह बिलाड़ा एवं बोरूंदा पुलिस की तरफ से मार्ग पर नाकाबंदी करवाई थी। तब एक गाड़ी को रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह नाकाबंदी से भाग निकली। इस पर पुलिस की स्पेशल टीम एवं कमांडो पीछे लग गए। तब तस्करों ने फायरिंग भी की। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। आगे जाकर गाड़ी को पकडऩे के साथ उसमें काफी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किया गया। इस दौरान एक अन्य वाहन में सवार तस्करों का पुलिस की टीमों की तरफ से पीछा किया गया। तस्कर अपनी गाड़ी को लेकर बिलाड़ा-बर रोड की तरफ लेकर गए। इनका काफी पीछा किया गया लेकिन वे बाद में भागने में सफल हो गए। लौटते वक्त पुलिस की टीम एवं कमांडो की एक गाड़ी बर रोड पर पंक्चर हो गई। तब एक दुकान पर पंचर निकालने के लिए खड़े गए। कमांडो भोजासर के केलनसर निवासी अशोक विश्नोई वहां इस बीच अपने वैपन चेक रहे थे। तब अचानक ट्रिगर दब गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर पहले बिलाड़ा फिर जोधपुर रैफर किया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर खुद पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, डिप्टी एसपी बिलाड़ा हेमंत कुमार आदि अस्पताल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button