जोधपुर में मिले तीन और संक्रमित

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। सूर्यनगरी में मंगलवार को सुबह तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आए। मेडिकल कॉलेज में 548 सैंपलों की जांच में ये तीन नए केस मिले है। इनमें से दो मोती चौक और एक नागौरी गेट क्षेत्र से है। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 389 तक जा पहुंची है। इसमें से 6 की मौत हो चुकी है और 79 कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है। वहीं दिल्ली भेज गए 1500 सैंपल में से 157 की रिपोर्ट सोमवार रात आ गई। ये सभी निगेटिव आए हैं। अब 1343 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।  इधर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एमडीएमएच, एमजीएच व झंवर रोड पर कोविड केयर सेंटर होने के बावजूद पॉजिटिव आई एक युवती को रेलवे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। रेलवे अस्पताल के सूत्रों की मानें तो चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी के कहने पर ऐसा किया गया। ऐसे में मरीजों को इस तरह अलग-अलग जगह रखने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। साथ ही अलग-अलग अस्पतालों के डॉक्टर व मैनपावर संक्रमितों के संपर्क में आ रहे हैं। संक्रमण फैला तो आधा मैनपावर क्वारेंटाइन करने की नौबत तक आ सकती है। इससे इलाज करने वाले हाथ कम पड़ जाएंगे। इससे पहले मथुरादास माथुर अस्पताल से आठ रोगियों के दो रिपीट सैंपल निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें उदयमंदिर निवासी 6 साल का भावेश, गायों का बाड़ा उदयमंदिर निवासी इमरान (25), मेड़ती गेट के बाहर स्टेडियम रोड निवासी मोहम्मद इमरान (47), जूना दारू का ठेका गुलाबसागर निवासी जुनेद अली (17) व अमीना (65), उदयमंदिर निवासी कानाराम (62), सम्सुद्दीन (68) व सायरा (60) शामिल हैं। इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है, जहां सबकुछ सही रहने पर घर भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button