कार पलटने से महिला की मौत, चार घायल
- क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। सूरत से बाड़मेर आ रहे एक परिवार की कार मंगलवार सुबह सनावड़ा के निकट तेज रफ्तार के कारण पलट गई। कार पलटने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार जने घायल हो गए।
बाड़मेर निवासी भरत धारीवाल सूरत से अपने परिवार सहित बाड़मेर आ रहे थे। बाड़मेर जिले के सनावड़ा क्षेत्र के मांगता गांव के निकट आज सुबह उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। लॉकडाउन के कारण सूनी पड़ी सडक़ पर तेज रफ्तार के कारण मांगता गांव के समीप चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा। कार सडक़ से नीचे उतर कर कई पलटी खाकर थमी। कार में सवार पांच जने अंदर ही फंस गए। क्षेत्र के लोगों ने मौके पर पहुंच कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक सीमा पत्नी भरत धारीवाल की मौत हो चुकी थी। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में एक एम्बुलेंस में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।