अवैध शराब से भरी 19 पेटी बरामद
- क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 19 पेटी अवैध शराब बरामद की है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम की कड़ी में 19 कार्टन अवैध शराब जब्त की गई। आसोप थाने के एएसआई पूनाराम ने बासनी हरिसिंह में अवैध रूप से शराब बेच रहे नागौर जिले के भावण्डा निवासी सिकाराम पुत्र जगराम जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 पेटी अवैध शराब की जब्त की। वहीं हैड कांस्टेबल महिपाल ने भट्टा एरिया बासनी हरिसिंह में अवैध रूप से शराब बेच रहे सुवाणा निवासी दिनेश पुत्र रामलाल जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 पेटी शराब की जब्त की।