पथराव और मारपीट का आरोप
- क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। सूथला क्षेत्र में एक परिवार पर पथराव और मारपीट कर घायल करने का मुकदमा प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाया गया। रिपोर्ट में करणी स्कूल के पास गजानंद कालोनी क्षेत्र में रहने वाले भोराराम पुत्र घीसाराम प्रजपात ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय साजिद खां और उसके एक दर्जन साथियों ने एक राय होकर उसके भाई के घर पर हमला कर उसके और परिजनों के साथ मारपीट की और पथराव कर दहशत फैलायी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।