आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। कोराना का सर्वे में जुटे एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपने साथ मारपीट और राजकार्य में बाधा पुहंचाने का मुकदमा बोरूंदा थाने में दर्ज करवाया। बोरूंदा थाने में दी रिपोर्ट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बोरूंदा निवासी रेखा जोशी ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रेल को शाम के समय वह कस्बा बोरूंदा में कोराना का सर्वे कार्य कर रही थी। इस दौरान किशोर पुत्र चम्पालाल जोशी, दरिया पत्नी चम्पालाल जोशी, मंजू पत्नी नवरतन जोशी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की और राजकर्य में बाधा पहुंचाने के साथ लॉकडाउन का उल्लंघन किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।