ग्रामीण एसपी को आर्सेनिक अल्बम 30 के 16 सौ किट प्रदान किए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय व राजस्थान होम्योपेथिक चिकित्सा विभाग द्वारा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ को होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 के 16 सौ किट पुलिसकर्मियों के वितरण के लिए प्रदान किए। राजकीय होम्योपेथिक चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुनसिंह राजपुरोहित ने यह किट पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को प्रदान किए। उन्होंने 290 किट हाइकोर्ट में व जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त बीएलओ व सुपरवाइजर के लिए 300 किट प्रदान किए। डॉ रोजलिनों डिसूजा ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में 400 किट अतिरिक्त मांग पर और दिए। डॉ भानुप्रिया नाथ ने 280 किट बिलाड़ा एसडीएम निशु कुमार अग्निहोत्री को प्रदान किए।