डिस्कॉम कार्यालयों व जीएसएस पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम ने अपने सभी अधिशाषी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं व 33/11 केवी जीएसएस पर सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए है।
प्रावैधिक सहायक प्रबन्ध निदेशक जोधपुर डिस्कॉम बीएल दहिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा कि कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेसिंग की पालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों के बाहर दो दो मीटर के अन्तर पर ऑयलपेंट का करीब एक फीट की उजले रंग का गोलाकार निशान लगवाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों के बाहर पोस्टर पर आवश्यक सूचना चिपकाते हुए जनसामान्य से आग्रह करे कि वे अपने कार्य के लिए इन गोलाकार निशान में खड़े रहते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाकर उनके कार्य को तुरन्त प्राथमिकता से निष्पादित किया जा सके।