आपातकाल में रक्तदान कर बन रहे रक्तवीर
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना संकट के आपातकाल के बीच कई युवा रक्तदान कर रक्तवीर बन रहे है। लॉकडाउन के दौरान जोधपुर ब्लड डोनर्स द्वारा ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए निरंतर रक्त एवं प्लेटलेट्स की व्यवस्था करवाई जा रही हैं। आपातकालीन रक्तदान संयोजक सरफराज हुसैन ने बताया कि सोनी देवा अस्पताल में भर्ती कैंसर पीडि़त मरीज छत्तरसिंह के लिए आपातकाल में एसडीपी की आवश्यकता पडऩे पर भगत की कोठी निवासी रक्तदाता राजेन्द्र मिश्रा को प्लेटलेट्स डोनेट करने रोटरी ब्लड बैंक भेजा गया। वहीं लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा लॉकडाउन में लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त की कमी को पूरा किया जा रहा है। थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों की सहायता के लिए अपातकाल रक्तदान शिविर भवाद में संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश ईनाणिया के नेतृत्व में आयोजित कर 18 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ व राष्ट्रीय सचिव रवि तिवाड़ी ने बताया कि उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से 18 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जो थैलेसीमिया बच्चो को समर्पित किया गया। थैलीसीमिया वो रोग है, जिसमें बच्चों में खून नहीं बनता। बच्चों को माता-पिता से आनुवांशिक तौर पर यह रोग मिलता है। इस रोग के कारण शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया गड़बड़ा जाती है जिससे रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है। उसे बार-बार खून चढ़ाना पड़ता है। शहर में ऐसे सैकड़ों बच्चे है, जो थैलेसीमिया जैसे गंभीर बीमारी से पीडि़त है।