प्रवासी लोगों के आवागमन व्यवस्था समन्वय के लिए प्रकोष्ठ गठित
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन अवधि में राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों एवं जोधपुर के मूल निवासियों के आवागमन व्यवस्था में समन्वय स्थापित करने के लिए अभय कमांड कन्ट्रोल सेन्टर सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग के प्रथम तल में प्रकोष्ठ गठित किया गया है।जिला कलक्टर व अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण प्रकाश राजपुरोहित द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इन्द्रजीत यादव व सहायक नोडल अधिकारी आरटीओ रामनारायण बडग़ुर्जर मोबाइल नम्बर 9828738158 को नियुक्त किया है। आदेशानुसार प्रकोष्ठ का कार्य राजस्थान के प्रवासी श्रमिक एवं जोधपुर के मूल नागरिकों के आवागमन व्यवस्था में समन्वय स्थापित करना है। आदेशानुसार प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक एएओ प्रथम वाणिज्य कर श्रीकिशन परिहार 9414477848, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांख्यिकी अधिकारी संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संजय जैन 9828029259 व रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक एएओ प्रथम वाणिज्य कर कर्णसिंह होंगे। आदेशानुसार इस प्रकोष्ठ में कन्ट्रोल रूम के नम्बर 0921-2555560 है। आदेशानुसार जिले में अन्य राज्यों के निवास कर रहे श्रमिकों, नागरिकों व जोधपुर के अन्य राज्यों, जिलो में निवास कर रहे श्रमिक, नागरिक जो गृह स्थान पर आना चाहता है, का विवरण आवेदक के स्वंय हेल्पलाईन नम्बर 18001806127 व पोर्टल में पंजीकृत हुई समस्त सूचनाएं इस प्रकोष्ठ को उपलब्ध करवाये। आदेश की अवहेलना पर नियमानुसार जिला आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही होंगी।