डेढ़ लाख की राशि का अवार्ड पारित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार पंवार ने पीडि़त प्रतिकर स्कीम-2011 के तहत फलोदी क्षेत्र के प्राप्त 2 पॉक्सो अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरणों से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर विचार विमर्श कर प्रतिकर के रूप में एक बालिका को 1 लाख 50 राशि का अवार्ड पारित करने का निर्णय लिया है व एक अन्य प्रकरण में भी राशि आंवटित की गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला ने बताया कि इसी प्रकार फलौदी ज्ञेत्र से पाबूराम ने अपने पुत्र रामस्वरूप को पुलिस थाना फलौदी द्वारा अवैध रूप से अभिरक्षा में रखे जाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। परिणामस्वरूप रामस्वरूप को न्यायालय में प्रस्तुत करवाया गया। लॉकडाउन की अवधि में भी तालुका विधिक सेवा समिति फलौदी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला व्हाट्सअप हेल्प लाइन नम्बर के माध्यम से कार्यशील है। इस प्रकार सभी व्यक्तियों को अपने कार्यालय की ओर से विधिक सहायता उपलब्ध करवायी जा रही है।