कृषि उपज मण्डी में समर्थन मूल्य पर ओपीटी आधार पर होगी खरीद
- सेवा भारती समाचार
पाली। पाली जिले की कृषि उपज मण्ड़ी समितियों में समर्थन मूल्य पर हो रही खरीद अब ओटीपी आधारित प्रक्रिया से ही होगी। पंजीयन व खरीद कार्य करने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन को प्रतिबंधित कर दिय गया है। जिला कलक्टर दिनेश चन्द जैन ने बताया कि पाली जिले में एक मई 2020 से समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की खरीद तथा पंजीयन आरंभ किया जाना है। सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने कृषकों को पंजीयन में हो रही असुविधा के कारण जिलों में समर्थन मूल्य पर पंजीयन तथा खरीद की व्यवस्था के संबंध में स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप बायोमेट्रिक या ओटीपी के आधार पर निर्णय लेने के लिए जिला कलक्टरों को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आधार पर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के मद्देनजर प्राथमिकता से ओटीपी के आधार पर पंजीयन व खरीद कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि केवल अपरिहार्य स्थिति में ही बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। ऐसा करने पर मशीन व उपयोगकर्ता के हाथों का सेनेटाईज तथा हर बार बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग करने से पहले मशीन एवं कृषक के हाथों का सेनेटाईजेशन किया जाएगा। उन्होंने कृषि मण्डी समितियों के सचिवों को पंजीयन व खरीद के दौरान किसी कृषक में संक्रमण के लक्षण परिलक्षित होने पर स्वास्थ्य विभाग को तत्काल सूचित करने के निर्देश दिए है।