प्रतिबन्धित इलाकों में होगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति

  • सेवा भारती समाचार

पाली। जिला कलक्टर दिनेश चन्द जैन ने कहा कि पाली नगर परिषद क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किए गए 12 वार्डों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्रय विक्रय सहकारी समिति के वाहनों का इंतजाम किया जा रहा है। यह वाहन कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में गली गली घुम कर आमजन को निर्धारित दरों पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेंगे।जिला कलक्टर जैन मंगलवार को अपने कक्ष में नगर परिषद क्षेत्र में एक कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद किए गए इंतजामों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में आमजन का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। पाली शहर के 12 वार्डों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर वहां कफ्र्यू सरीखे नियम कड़ाई से लागू किए गए है। इन इलाकों में आमजन का घरों से बाहर निकलना भी वर्जित रहेगा। इन इलाकों में आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, किराणा, फल, सब्जी की आपूर्ति करने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है। आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाईजेशन के साथ फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इन इलाकों के गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों को सुखा राशन नि:शुल्क मुहैया करवाया जाएगा। जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को होम क्वारेंटाईन किए गए लोगों के साथ कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता करवाने के लिए पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि जिला रसद अधिकारी व सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार को समन्वय के साथ यह व्यवस्था संपादित करने को कहा साथ ही सरस डेयरी के प्रबंधक को क्षेत्रों में दूध की आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने चिकित्सा विभाग को कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में चिकित्सा टीमों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर संदिग्ध मरीजों का सैम्पल लेने के निर्देश देते हुए हाईरिस्क वाले लोगों तथा गर्भवती महिलाओं व गंभीर बिमारियों से पीडि़त लोगों के स्वास्थ्य की जांच व इलाज अनिवार्य रूप से करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि रेण्डमली लिए गए 30 सैम्पल में से एक सैम्पल पॉजीटिव आया है। ऐसे में रेण्डम सैम्पलिंग का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने जिले की सभी पीएचसी व सीएचसी पर आने वाले मरीजों की रेण्डम सैम्पलिंग करने व सैम्पलिंग व्यवस्था के निरीक्षण के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही क्वारेंटाईन सेंटरों में सभी तरह के इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जैसलमेर से श्रमिकों को लेकर बसें मंगलवार रात्रि को पाली आएंगी। पाली में 50 रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है जिनके माध्यम से इनकों झालावाड़ में छोडा जाएगा। ये बसें पाली से ब्यावर, मांगलियावास, नसिराबाद होते हुए झालावाड़ पहुंचेगी। उन्होंने इस संबंध में रोडवेज के प्रबंधक एवं परिवहन अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रवासियों व श्रमिकों को लेकर वाहन पाली पहुंचेगे। जिन स्थानों पर प्रवासियों व श्रमिकों को उतारा जाएगा वहां उन्हें क्वारेंटाईन करने के साथ पर्याप्त रोशनी, छाया व पानी के इंतजाम किए जा रहे है। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने कफ्र्यूग्रस्त वार्डों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए वार्ड वाईज टीमों का गठन कर वॉलिटियर्स की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दस लोगों की टीम का कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में दूध, सब्जी, किराणा एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, एडीएम वीरेन्द्रसिंह चौधरी, एडीएम सीलिंग राधेश्याम, एसडीएम रोहिताश्वसिंह तोमर, यूआईटी सचिव देशलदान, सीईओ प्रहलाद सहाय नागा, डीएसओ एस.डी.पुरोहित समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button