जिला कलेक्टर जैन ने शहर के इंतजामों का जायजा लिया
सेवा भारती समाचार
पाली। जिला कलक्टर दिनेश चन्द जैन और जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने मंगलवार दोपहर पाली शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर इंतजामों का जायजा लिया।जिला कलक्टर जैन पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोपहर बाद नगर परिषद क्षेत्र के नाड़ी मौहल्ला इलाकें में पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न गली मौहल्लों में पैदल घुमकर कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को थामने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में ऐसी गलियों व मौहल्लों को बेरिकेडिंग कर सील करने के निर्देश दिए। जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती रही है। जिला पुलिस अधीक्षक रोहुल कोटोकी ने पुलिस के जवानों को कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में लगातार गश्त कर घरों से बाहर निकलने वालें लोगों को सख्ती के साथ पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कफ्र्यूग्रस्त इलाकों की निगरानी व मॉनिटरिंग करने को कहा। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर, यूआईटी सचिव देशलदान, सीओ सिटी नारायणदान चारण एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी के.सी. अग्रवाल भी साथ रहे।