केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने कोरोना रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
- अब तक लिये गये सभी 306 सैम्पल नेगेटिव
सेवा भारती समाचार
जालोर। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने जिले का भ्रमण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम के अधिकारियों ने जिले में आपात स्थिति में चिकित्सा के प्रबन्धों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि टीम में डॉ. चरण सिंह डायरेक्टर स्वा. मत्रांलय भारत सरकार, डॉ. दीपक सक्सेना रीजनल डायरेक्टर स्वा. विभाग जयपुर, डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा अति. प्रोफेसर श्वास रोग विभाग दिल्ली, डॉ. नेहा गुप्ता अति. प्रोफेसर एनेस्थेटिक विभाग, डॉ. सुमथी मुरलीधर प्रोफेसर, माईक्रोबायलोजी विभाग थे।
कोरोना संक्रमण रोकथाम की रणनीति पर चर्चा : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम द्वारा सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों की बैठक ली गई। अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौहान ने जिले में कोरोना रोकथाम हेतु की गई रणनीति, नियमित सैम्पलिंग व रेन्डम सैम्पलिंग, चिकित्सा विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं, चैक पोस्ट पर की जा रही स्क्रीनिंग, संदिग्ध व्यक्तियों को क्वारेन्टाईन में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं एवं नियमित की जा रही मॉनिटरिंग की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह ने लॉकडाउन में आमजन तक मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बताया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी शर्मा, डॉ. रमेश चौहान, डॉ.. विजय मीणा, डॉ. पुनम टांक, डॉ. विरेन्द्र हमथानी, डब्ल्यूएचओ कन्सलटेन्ट डॉ. आरीफ बैग, अभिमन्यु सिंह, हरफुल घिंटाला, अवनिश सक्सेना एवं अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थिति थे।
जिला अस्पताल का किया निरीक्षण : टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.पी. शर्मा द्वारा जिला अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, आईसोलेशन वार्ड, सैम्पल कलेक्शन पद्धति, आपात स्थिति में उपयोग में आने वाले आवश्यक उपकरणां एवं रेफरल सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। केन्द्रीय दल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कार्य व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।
जिले में विभिन्न स्थानों से लिये गये रेन्डम 179 सैम्पल : राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के लिये विभिन्न स्थानों से रेन्डम 250 सैम्पल लिये जायेंगे। जिनमें से मंगलवार तक जिले में वारणी-आहोर में 20, दयालपुरा प्रथम-आहोर में 50, हापु की ढाणी-भीनमाल में 35, जालोर शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर 12 में 41 तथा वार्ड नम्बर 2 से 33 सेम्पल संगहण कर जांच हेतु भिजवाये गये हैं। जिले में अब तक कोरोना के संदेस्हापद 306 सेम्पल लिये गये हैं। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। मंगलवार को जिले में 569 टीमों द्वारा सर्वे किया गया। जिले में अब तक 4 लाख 16 हजार 351 घरों का सर्वे किया जा चुका है। अब तक 15 लाख 55 हजार 343 लोगो की स्क्रीनिंग की गई है।