जोधपुर से जुड़ी अभिनेता इरफान खान की यादे

  • सेवा भारती समाचार
  •  अभिनेता इरफान खान कोई घमण्ड नहीं था सरल स्वाभाव के थे

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोई घमंड नहीं सरल स्वभाव के अभिनेता इरफान खान जब जोधपुर के पत्रकारों ने उनका इंटरव्यू किया था। तब बिल्कुल लग नहीं रहा था की बहुत बड़े सितारे से बात कर रहे हैं और बिल्कुल जोधपुर के साथ जो उनकी यादें जुड़ी थी। अभिनेता इरफान की जोधपुर टाउन हॉल और रंगमच से काफी जुड़ी हुई है। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के मदन बोराणा उसके खास मित्रों में थे। अभिनेता इरफान और मदन बोराणा जब मुंबई में साथ थे और मदन बोराणा का सिलेक्शन नहीं हुआ तब भी इरफान भावुक हो गए थे और कहा कि मामा आपका सिलेक्शन नहीं हुआ उसकी इस बात से मदन बोराणा का दिलभर आया। उन्होंने कहा कोई बात नहीं मेरा नहीं लेकिन मेरे भाणजे का तो सलेक्शन हुआ है। लेकिन अभिनेता इरफान का जोधपुर के लोगों के साथ का काफी अच्छा जुड़ाव रहा है कि किस तरह से वह जोधपुर के लोगों को सम्मान दिया करते थे और उनके दिल में कितना आदर हुआ करता था। जोधपुर वासियों के प्रति उनका जाना वाकई बहुत बड़ा नुकसान है। फिल्म जगत को जयपुर को जोधपुर को और उनके सभी चाहने वालों में शोक की लहर छा गई है। जब भी मौका मिलता था जोधपुर आते थे जैसलमेर शूटिंग होती या जोधपुर ननिहाल जरूर आते थे। बिल्लू बार्बर फिल्म के बाद में जोधपुर आए थे इरफान अपने ननिहाल अपनी नानी रंगमंच कर्मी और परिवार के साथ समय बिताया था। फिल्म अभिनेता इरफान खान के साथी हैं जोधपुर के रंगकर्मी मदन बोराणा काफी अच्छे दोस्त में थे। इरफान खान और मदन बोराणा कभी एक ही कमरे में रहते थे। अभिनय की बारीकियों पर बात करते थे। एक दूसरे के सुख दुख के साथी थे। अभिनेता इरफान खान तो फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो गए और छा गए, लेकिन उनके अदाकार मित्र मदन बोराणा जोधपुर लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button