लॉक डाउन में भी लूट: वृद्धा के गले से कंठी तोड़ ले गए
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। जिले ओसियां तहसील स्थित रामयमवाड़ा गांव में खेत से घर की तरफ लौट रही एक वृद्धा के गले से मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाश सोने की कंठी तोड़ कर ले गए। पुलिस ने इस बारे में केस दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश आरंभ की है।
ओसियां पुलिस ने बताया कि रायमलवाड़ा निवासी धापू पत्नी गोरधनराम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 28 अप्रैल को वह खेत से घर की तरफ जा रही थी। तब बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने अचानक बाइक रोककर उसके गले में पहनी सोने की कंठी तोडक़र ले भागे। वृद्धा के चिल्लाने की आवाज पर कुछ गा्रमीण एकत्र हुए। मगर गांव में रात तक बदमाशों का पता नही ंलगा। सनद रहे कि जिले भर में लॉक डाउन चल रहा है। मगर लुटेरे पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देने में लगे है।