लॉक डाउन में पकड़ी कार: अवैध शराब व 38 हजार बरामद

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार

जोधपुर। शहर में चल रहे लॉक डाउन की अवधि के बीच मादक पदार्थ तस्कर बाज नहीं आ रहे। मंगलवार रात में सूरसागर पुलिस ने मणाई एरिया में एक अल्टो को रोककर अवैध शराब व उससे कमाई के 38 हजार रूपए जब्त किए। कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सूरसागर थाने के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि गश्त के समय मणाई गांव की सरहद में मंगलवार रात्रि को एक अल्टो कार रोककर तलाशी ली तो उसमे अवैध रूप से बेचने को रखी चार बोतल शराब और इसी कार में ग्रामीण क्षेत्र में घूम कर बेची गई अवैध शराब से अर्जित 38 हजार 9 सौ रूपये की राशि पकड़ी गई। आरोपी मणाई निवासी नरपत सिंह पुत्र मालम सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। कार को भी जब्त कर लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button