ट्रेक्टर चालू करते चालक गिरा, मौत
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। शहर के मथानिया क्षेत्र में टे्रक्टर चालू करते चालक गिर गया। टे्रक्टर का टायर उस पर से निकल गया। गंभीर रूप से घायल इसकी मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।
मथानिया पुलिस ने बताया कि बींजारिया बावड़ी निवासी गणपतराम पुत्र केहराराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 27 अप्रेल को समय उसका भाई दमाराम (30) ट्रेक्टर स्टार्ट कर रहा था। अचानक हुए हादसे में वह ट्रैक्टर से गिर पड़ा और उसके ऊपर से एक टायर निकल जाने से वह गुप्तांगो में लगी चोट से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे मथानिया चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई।