ऑन लाइन ठगी: लिंक भेज कर खाते से उड़ाए 75 हजार
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। लॉक डाउन के दौरान शातिर लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसे में एक ट्रक चालक को शातिर ट्रांसपोर्टर बन एक लिंक भेजा और खाते से 75 हजार रूपए उड़ाए लिए। मामले को लेकर ट्रक चालक के भाई बालाराम चौधरी की ओर से मंगलवार रात को कुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। इस बारे में पुलिस की तरफ से तफ्तीश जारी है।
बुधवार को कुड़ी पुलिस ने बताया कि परिवादी का भाई ओमप्रकाश चौधरी ट्रक चालक है। ऐसे में लॉक डाउन के बाद से घर पर ही है। सोमवार को उनके पास एक फोन आया, जिसने खुद को हरियाणा के शर्मा ट्रांसपोर्ट से बोलना बताया। लॉक डाउन को लेकर बातचीत करने के बाद रूपए भेजने की बात कही। इसके बाद उसने एक लिंक भेजा। जैसे ही लिंक स्वीकार किया तो खाते से 25 हजार रूपए पार हो गए। लेकिन ओम प्रकाश को पता ही नहीं चला। इसके बाद दो लिंक और शातिर ने भेजे। वो भी स्वीकार कर लिए। ऐसे में चालक के खाते से कुल 75 हजार रूपए पार हो गए। पुलिस ने अब इस संबंध में जांच आरंभ की है।