जोधपुर में एक ही दिन में मिले 64 नए संक्रमित: अब तक सामने आ चुके है 464 पॉजिटिव

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। सूर्यनगरी में बुधवार को दिनभर में महज तीन पॉजिटिव मरीज सामने आने से मिली राहत रात को एम्स से आई जांच रिपोर्ट के साथ काफूर हो गई। जोधपुर एम्स की जांच रिपोर्ट में एक साथ 50 नए मामले सामने आ गए। वहीं रात को ही दिल्ली से मिली जांच रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव मामले अलग से मिले। इस तरह दिनभर में 64 नए संक्रमित सामने आ गए। इसके साथ ही जोधपुर शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 464 हो गई। वहीं अब तक 7 जनों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना ने पहली बार शहरी सीमा लांघ कर जोधपुर जिले के गांवों में भी दस्तक दे दी है। आज मिली सूची में जोधपुर जिले की लूणी तहसील के उतेसर गांव में एक साथ पांच पॉजिटिव मिले है। इसके साथ ही अब तक शहरी क्षेत्र में सिमटा कोरोना गांवों तक भी पहुंच गया है। उतेसर में पांच मरीज मिलने से प्रशासन की कवायद काफी बढ़ जाएगी। अभी तक उसने अपना सारा ध्यान शहरी क्षेत्र में ही केन्द्रित कर रखा था। आज सबसे अधिक 12 घोड़ों का चौक, 9 नई सडक़, 6 मोहनपुरा पुलिया, 5 फतेह सागर, 3-3 नागौरी गेट व मोती चौक, 2-2 चांदी हॉल व मेड़ती गेट से संक्रमित मिले है। इसके अलावा प्रताप नगर, चांद पोल, सोजती गेट, डाली बाई मंदिर व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से एक-एक संक्रमित सामने आया है। इस तरह कोरोना डाली बाई मंदिर तक पहुंच गया है। शहर का यह बाहरी छोर अब तक कोरोना मुक्त था। इसके अलावा दिल्ली से मिली जांच रिपोर्ट के क्षेत्रों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इसके साथ ही करोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 464 तक पहुंच गई है। शहर में महज 14 दिन के अंतराल में कोरोना संक्रमित 100 से बढक़र 464 हो चुके है। कोरोना से भयानक हो रहे हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले 100 से 400 मरीजों तक पहुंचने में केवल 13 दिन लगे। शहर में 15 अप्रेल को 100, 19 अप्रेल को 200 व 23 अप्रेल को रोगियों का आंकड़ा 300 पार पहुंच गया था। यहां से 400 तक पहुंचने में भी मात्र 5 दिन लगे। वहीं 8 अप्रेल को पहली मौत के बाद 20 दिन में अब तक 7 जानें जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button