कोरोना वॉरियर्स को बांटे छाते
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी विकास राजपुरोहित के मार्गदर्शन में वार्ड 53 से 57 में कोरोना वायरस महामारी में डोर टू डोर सर्वे करने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स नर्सिंग स्टॉफ व बीएलओ स्वास्थ्य रक्षा को बढ़ती गर्मी से राहत के लिए डॉ. तेजस मित्तल द्वारा जालोरी गेट स्थित टीबी क्लिनिक पर छाते वितरित किए। बीएलओ शौकत अली लोहिया ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले परिवारों को थैंक्स व आभार व्यक्त करने के लिये नर्सिंग टयूटर भीकी चौधरी के प्रयास से पोस्टर तैयार कर कोरोना वॉरियर्स बीएलओ व नर्सिंग स्टॉफ को उपलब्ध करवाए गए। थैंक्स व आभार पोस्टरों के माध्यम से सभी बीएलओ व नर्सिंग स्टॉफ ने डोर टू डोर सर्वे में अपने-अपने भाग में जाकर निश्चित दूरी की पालना करते हुए वार्ड 53 से 58 आमजनों का ‘वेलकम’ कर उन पोस्टरों को सहयोग में भागीदारी निभाने वाले वार्डवासियों के घरों के बाहर चस्पा कर उन सभी का थैंक्स व आभार व्यक्त किया।