पीएम रिलीफ फण्ड के लिए 51 हजार रुपयें का चैक सुपूर्द
- सेवा भारती समाचार
पाली। कोरोना वायरस संक्रमण में लाॅक डाउन के तहत जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष में श्री रोहिणी माताजी कुलदेवी, राजपुरोहित गुन्देचा ट्रस्ट सादरी द्वारा 51 हजार रुपयें का चैक पीएम रिलीफ फण्ड के लिए सुपूर्द किया है। इसी प्रकार श्रीमती सुशील चैधरी पूर्व पार्षद रानी द्वारा 11 हजार रुपयें सहायता राशि का चैक एवं घीसूलाल चैधरी नगर पालिका रानी खुर्द अध्यक्ष द्वारा 11 हजार रुपयें की सहायता राशि का चैक प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपा है। श्री रोहिणी माताजी कुलदेवी राजपुरोहित गुन्देचा ट्रस्ट सादड़ी द्वारा 51 हजार रुपये की सहायता राशि का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए प्रदान किया हैै।