न्यायाधीशों व कार्मिकों आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश :  जिला कलक्टर

  • सेवा भारती समाचार
पाली। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग को जिले में संचालित विभिन्न न्यायालयों के माननीय न्यायाधीशों व कार्मिकों को हैण्ड सेनेटाईजर्स, फेस मास्क, ग्लब्स समेत आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है।
यह निर्देश जिला कलक्टर दिनेश चन्द जैन ने बुधवार को अपने कक्ष में आयोजित बैठक में दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के बीच जिले में विभिन्न न्यायालय जरूरी मामलों की सुनवाई कर रहे है। ऐसे में मामलों की सुनवाई कर रहे माननीय न्यायाधीशों के साथ न्यायालयों में आवश्यक कामकाज के लिए कार्मिकों की भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा जरूरी है। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से सोडियल हाईपोक्लोराईड सोल्यूशन की उपलब्धता की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि पाली नगर परिषद क्षेत्र के नाड़ी मोहल्ला इलाके में एक पाॅजीटिव पाए जाने के बाद इस इलाकें के आस-पास आबाद बस्तियों के रहवासियों की सैम्पलिंग बढ़ाई जानी जरूरी है। इस इलाकें में पाॅजीटिव पाई गई महिला के नजदीकी लोगों को क्वारेंटाईन किया जा चुका है फिर भी ऐहतिहात के तौर पर आस-पास आबाद अन्य बस्तियों के रहवासियों की स्वास्थ्य जांच व स्क्रीनिंग भी आवश्यक है। अब तक चिकित्सा विभाग की और से क्षेत्र में की गई  स्वास्थ्य जांच व स्क्रीनिंग में सब कुछ सामान्य मिला है फिर भी सतर्कता जरूरी है।  
उन्होंने कहा कि पाली में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लेब शुरू होने से पूर्व ही सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं साथ ही जांच के लिए जांच किट की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि झुंझुनू से एक व्यक्ति हाल ही में पाली जिले में लौटा है जिसके स्वास्थ्य की जांच व स्क्रीनिंग करवाना जरूरी है। उन्होंने टेस्टिंग किट, वीटीएम किट के साथ अन्य लाॅजिस्टीक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानों से रेण्डम सैम्पल लेकर रोजाना सूचना संकलित कर अपडेट करने के निर्देश दिए। दवाईयों व उपकरण की आपूर्ति करने को कहा। उन्होंने कहा कि जैसलमेर से आने वाले श्रमिक मध्य प्रदेश जाएंगे इसके लिए उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को बसों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सीलिंग राधेश्याम, सीईओ प्रहलाद सहाय नागा, डीएसओ एस.डी.पुरोहित, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. के.सी.अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.पी.मिर्धा, पीएमओ डाॅ आर.पी.अरोड़, जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button