वाहनो के माध्यम से दूध तथा फल एवं सब्जियो की व्यवस्था

  • सेवा भारती समाचार

पाली । नगर परिषद पाली के क्षेत्र में निवासरत नागरिक के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद पाली शहर के कन्टेनमेंट एवं कफ्र्यु जोन में गुरूवार से जिला प्रशासन की ओर से पार्षदो के सहयोग तथा डेयरी एवं अन्य वाहनो के माध्यम से मांग के अनुसार दूध तथा फल एवं सब्जियो की व्यवस्था की जाएगी।उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि एक दर्जन से अधिक वार्डो में पार्षदो के सहयोग प्रात:छह बजे से निर्धारित मांग के अनुसार डेयरी वाहनो के माध्यम से घर घर तक दूध पहुंचाया जाएगा।वार्ड 15 में पार्षद जय जसवानी, वार्ड 30 में पार्षद श्रीमती रशिदा बानो, वार्ड 29 में पार्षद श्रीमती शहनाज बानो, वार्ड 28 में पार्षद मो. अकरम, वार्ड 31 में पार्षद राकेश भाटी, वार्ड 32 में श्रीमती रेखा भाटी, वार्ड 33 में पार्षद राधेश्याम, वार्ड 34 में पार्षद श्रीमती नेतन मेंवाडा, वार्ड 35 में श्रीमती नजमा, वार्ड 36 मे पार्षद मेहबूब टी, वार्ड 37 में पार्षद विकास बुबकिया, एवं वार्ड 38 में पार्षद हकीम तथा सांय 5 बजे से भी निम्नांकिंत पार्षदो के सहयोग से संबधित वार्डो में दूध का वितरण किया जाएगा। ह रहेगी फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था – उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि दूध वितरण के साथ ही वार्ड 15, वार्ड 30, वार्ड 29, वार्ड 28, वार्ड 31, वार्ड 32, वार्ड 33, वार्ड 34 वार्ड 35, वार्ड 36, वार्ड 37, वार्ड 38 में प्रात: साढे आठ बजे एवं सायं चार बजे संबधित पार्षदो के सहयोग से फल एवं सब्जी का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button