कार्मिकों और श्रमिकों को वेतन भुगतान करने को कहा

  • सेवा भारती समाचार
पाली। राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाइयोें व संस्थानों के कार्मिकों व श्रमिकों के अप्रैल माह के वेतन भुगतान के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों को अपने कार्मिकों और श्रमिकों को लष्कडाउन अवधि का बिना कटौती के डिजिटल प्लेटफार्म पर लेन-देन के माध्यम से वेतन भुगतान करने को कहा है। जिला कलक्टर दिनेश चन्द जैन ने बताया कि लाॅक डाउन अवधि में औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों के कार्मिकों और श्रमिकों को बिना कटौती के निर्धारित समय पर डिजीटल प्लेटफार्म पर सीधे खातों में आनलाईन या सीधे खातों में हस्तांतरण यानी डीबीटी के माध्यम से या एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों के कार्मिकों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वेतन आदि की आवश्यकता को देखते हुए श्रमिकों व कार्मिकों के व्यापक हित में यह एडवाइयजरी जारी कर यह निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में 30 मार्च, 2020 को जारी एडवइजरी के क्रम में यह एडवाइजरी अप्रेल माह के वेतन भुगतान के लिए जारी की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन जैसी परिस्थितियों में इन इकाइयों के कार्मिकों व श्रमिकों द्वारा वेतन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ऐसे में औद्योगिक इकाइयों व संस्थानों को लाॅकडाउन अवधि में बिना कटोती के समय पर वेतन भुगतान को कहा गया है। एडवाइजरी पुलिस अधीक्षकों और श्रम आयुक्त को भी समन्वय के लिए भेजी गई है। जिला कलक्टर ने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को विभागीय एडवाइजरी के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिए हैं ताकि कार्मिकों व श्रमिकों को समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कार्मिकों व श्रमिकों से भी आग्रह किया है कि कार्मिक व श्रमिक भी जहां तक हो सके डिजीटल प्लेटफार्म पर ही लेन-देन करें व बहुत ही अधिक आवश्यकता पर निकटतम एटीएम से जरुरत के अनुसार राशि प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button