ओटीपी के माध्यम से गेहूं का वितरण किया जाएगा
- सेवा भारती समाचार
पाली। कोविड़ 19 महामारी के दौरान उचित मूल्य की दुकानों पर राशन सामग्री के वितरण में हो रही गडबड़ीयों को रोकने के लिए अब पोस मशीन में राशन कार्ड नम्बर की जगह आधार कार्ड नम्बर दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से गेहूं का वितरण किया जाएगा। अभी पोस मशीनों से खाद्यान्न का वितरण बायोमेट्रिक सत्यापन के स्थान पर राशन कार्ड नम्बर दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से किया जा रहा है। जिला कलक्टर दिनेश चन्द जैन ने बताया कि इस संबंध में खाद्य एवं नागरीक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि कई जिलांे से राशन सामग्री के वितरण तथा लाभार्थियों तक खाद्यान्न पहुंचने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दी जाने वाले राशन सामग्री का वितरण सुचारू क्रियान्वित करने के लिए पोस मशीन में राशन कार्ड नम्बर के स्थान पर आधार कार्ड नम्बर दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से गेहूं का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए लाभार्थियों को राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड साथ में लाना होगा। आधार कार्ड नम्बर से गेहूं के वितरण के लिए डीलर आधार कार्ड नम्बर पोस मशीन में प्रविष्ठि कर लाभार्थी के भामाशाह, जन आधार, आधार डेटाबेस में उपलब्ध मोबाईल नम्बर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी भेजेंगे। यह ओटीपी पोस मशीन में दर्ज कर सत्यापन के बाद लाभार्थी को राशन सामग्री का वितरण किया जा सकेगा। जिला रसद अधिकारी एस.डी पुरोहित ने बताया कि तय समय सीमा में लाभार्थी की और से ओटीपी उपलब्ध नहीं करवाएं जाने पर डीलर पोस मशीन में उपलब्ध तीन कारणों में से एक कारण चुनकर राशन सामग्री का वितरण करेगा। वर्तमान में चल रही आॅफलाईन उचित मूल्यों की दुकानों के अलावा अब राशन वितरण के सभी ट्रांजेक्शन पोस मशीन से ही किए जाएंगे। राशन डीलर को खाद्यान्न वितरण के लिए अब अलग से रजिस्टर संधारण करने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिन राशन कार्डधारकों के आधार नम्बर पीडीएस डेटाबेस में उपलब्ध है उन्हें राशन का वितरण आधार नम्बर तथा जिनके आधार नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध नहीं है उन्हंे पूर्व की भांति पोस मशीन में राशन कार्ड नम्बर दर्ज कर राशन सामग्री ओटीपी के माध्यम से वितरित की जा सकेगी। यह व्यवस्था मई माह के लिए आवंटित खाद्य सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रारंभ होगी।