पाली जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन सेवानिवृत विदाई दी

सेवा भारती समाचार 
पाली। जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन गुरूवार को सेवानिवृत होने पर उन्हें स्टाॅफ व अधिकारियों द्वारा विदाई दी गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में उनका कार्याकाल बहुत अच्छा रहा। लोकसभा, नगर पालिका एवं पंचायत चुनाव सहित कोविड़ के समय भी सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा से कार्य कर जिले को हमेशा अग्रणिय रखा। जिला कलक्टर ने सरकारी सेवा में प्रथम नियुक्ति 27 फरवरी 1989 से आरंभ की एवं विभिन्न पदों पर रहते हुए 30 अप्रैल को पाली जिला कलक्टर पद से सेवानिवृत हुए। उनका कार्यकाल 31 वर्ष 2 माह की अधिक अवधि का रहा। पाली आने से पूर्व वे हनुमानगढ़ में जिला कलक्टर पद रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने कहा कि दिनेशजी जैन के साथ उनका दो महीने का साथ में कार्यकाल का अनुभव रहा उनकी कार्यशैली अच्छी रही। उनके पूरे परिवार का स्वभाव अच्छा है। कई जिलों में पुलिस अधीक्षक पद पर रहा परन्तु पाली में उनके साथ कार्य करना एक अच्छा अनुभव रहा है।  उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर ने कहा कि जैन साहब के आदेश से मैने परिवार को पाली में शिप्ट किया। सर के साथ रहकर छोटी-मोटी बहुत चीजे सीखी उनकी कार्यशैली बहुत ही प्रशंसनिय रही। वे मेरे लिए गुरू के सम्मान है और आगे भी उनका मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने कहा कि मेरा कलक्टर साहब से इनकी भीनमाल नियुक्ति के समय से परिचय है। इनके कुशल नेतृत्व में लोकसभा, नगर पालिका के चुनाव हुए। जैन हमेशा मृदभाषी रहे और इन्होंने हमेशा ही अच्छा गाईडेंस दिया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति सेवा में होती रहती है सवा इक्तीस साल की कलेक्टर साहब राजकीय सेवा देकर सेवानिवृत हो रहे है। हमेशा ही आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा और इनके भावी जीवन की भी शुभकामनाएं दी। कमल प्रकाश शर्मा एवं हेदर ने भी कलक्टर साहब की सेवाओं के संबंध में स्टाॅफ के साथ मधुर संबंधों के बारे में जानकारी दी।  इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा, एडीएम सीलिंग राधेश्याम, यूआईटी सचिव देशलदान समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button