लाइव पोएट्री सेशन्स में शिरकत कर रहें है डॉ. आकाश मिड्ढ़ा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन के दिनों में आजकल कविता शायरी के लिए बहुत सी साहित्यिक संस्थाएं अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से कवियों और शायरों को आमंत्रित कर रही हैं, जिससे कि दर्शक घर बैठे कविताओं और शायरी का आनंद ले सकें। इसी क्रम में देश के सुप्रसिद्ध प्रकाशन प्रलेक प्रकाशन की ओर से जोधपुर के युवा कवि एवं लेखक डॉ. आकाश मिड्ढा जो कि युवाओं में आ….काश के नाम से काफी चर्चित हैं, को फेसबुक पेज पर अपनी कविताएं और शायरी सुनाने के लिये आमंत्रित किया गया, जिसमें उन्होनें अपनी प्रतिनधि रचनाएँ सुनाई। डॉ. आकाश पिछले दिनों भी जयपुर इंटरनेशल पोएट्री लाइब्रेरी एवं राजस्थान लाइव स्टूडियो से लाइव इंटरव्यू और कविताएं पेश कर चुके है। आने वाले दिनों में शनिवार 2 मई को यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस, ग्रेटर नोएडा के फेसबुक पेज पर कविताएं सुनाने के साथ रविवार 3 मई को एवं एस.ई.एम.एस. वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोज्य कार्यक्रम ‘मुलाकात’ में बतौर अतिथि कवि के साथ- साथ कार्यक्रम संचालन करेंगे तथा आने वाले दिनों के लिए भी डॉ. मिड्ढ़ा के पास ऑनलाइन सेशन्स के काफी आमंत्रण आ रहे हैं।