थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए किया 23 यूनिट रक्तदान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। वैश्विक आपदा की इस घड़ी में जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर एवं प्लेटलेट्स आदि की व्यवस्था करवाई जा रही है। गुरूवार को सोनी देवा अस्पताल में भर्ती कैंसर पीडि़त मरीज़ हितेश के लिए इमरजेंसी में प्लेटलेट्स की आवश्यकता पडऩे पर शंकर नगर निवासी रक्तदाता यश मकवाना ने रोटरी ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट किए। वहीं समूह की मुहिम ब्लड बैंक आपके द्वार के तहत गुरूवार को उम्मेद अस्पाल ब्लड बैंक की रक्तवाहिनी के सहयोग से डीज़ल शेड कॉलोनी, भगत की कोठी में लघु रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर संयोजक ललित चौहान ने बताया कि शिविर में जितेश रामावत, हिमांशु वैष्णव, रिंकू भाटी, जयप्रकाश जोशी, भूपेंद्र सिंह, राजेश कुमार सैन, संदीप सिंह, सूरज रील, नरेन्द्र वैष्णव, विवेक श्रीवास्तव, स्वरूप कण्डरा, भेरा राम पंडित, अशोक सैनी, किशन घावरी, अनिल, पवन मीणा, थान सिंह, अभिषेक, देवेंदर सैनी, नितेश कुमार, कुलदीप मीणा, मयंक छंगाणी एवं सर्वेश जोशी सहित कुल 23 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जेबीडी समूह के शिविर संयोजक नरेन्द्र राठौड़ ने बताया कि इस प्रयास को सफल बनाने में मनोहरलाल चौहान, अभिषेक, जयप्रकाश, कुलदीप, राजेश सैन, भूपेंद्र सिंह, स्वरूप, भेरा राम एवं रिन्कू भाटी का विशेष योगदान रहा।